रायपुर। छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरु हो चुकी है। बता दें कि शनिवार को

छत्तीसगढ़ के दस नगर निगम, 38 नगर पालिका और 103 नगर पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुआ था।
राज्य गठन के बाद पहली बार बैलेट पेपर से मतदान हुआ, इसकी वजह से परिणाम देर शाम तक जारी होने
की उम्मीद है।
छत्तीसगढ़ में पार्षद के लिए दो हजार 840 पद पर मतदान हुआ। 10 हजार 161 अभ्यर्थी के भाग्य का फैसला
आज हो जाएगा। प्रदेश के दस नगर निगम, 38 नगर पालिका और 103 नगर पंचायत में 78.73 प्रतिशत
मतदान हुआ। सबसे ज्यादा 86.62 प्रतिशत मतदान धमतरी में हुआ। गरियाबंद में 84.52, बेमेतरा में 82.94
और रायपुर में 78.48 फीसद मतदान हुआ।
सेजबहार इंजीनियरिंग कालेज में सुबह से लोगों का हुजूम
रायपुर नगर निगम के चुनाव के लिए मतों की गिनती सेजबहार इंजीनियरिंग कालेज में जारी है। पहले चरण में
डाले गए मतों के बंडल तैयार किए जा रहे हैं। जिसके बाद मतगणना का दौर जारी है। पहले राउंड की गिनती
का नतीजा 11 बजे तक आने की उम्मीद है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।