आग लगने का पता नहीं चल पाया है

अकलतरा। जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा में तड़के सुबह तीन बजे 10 से अधिक पैरावट में भीषण

आग लग गई। आग से सभी 10 पैरावट जलकर खाक हो गए। स्थानीय लोगों ने इसमें किसी की साजिश

होने की आशंका जताई है। पैरा जलने से नंदा यादव, बल्ला यादव, राजन यादव, रतन यादव, वैजनाथ

यादव, राजन यादव, नंदलाल यादव, अमृत यादव का काफी नुकसान हुआ है।

 

इधर घटना की सूचना मिलने ही मौके पर पहुंची दमकल की गाडिय़ों की मदद से आग पर काबू पाया

गया, लेकिन जब तक आग बुझा पाते पूरा पैरा जलकर खाक हो चुका था। इससे ग्रामीण किसानों को

काफी नुकसान हुआ है। हालांकि किस वजह से आग लगी है इसका पता नहीं चल सका है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना अकलतरा के वार्ड नं 1 यादव मोहल्ले का है। सुबह पैरावट में

आग की लपटे उठती देखी गई। आग लगने की वजह से पूरा पैरा धूं-धूं कर जल रहा था। देखते ही

देखते आग अन्य पैरावट में भी फैलने लगी। आप-पास के लोगों की मदद से आग को बुझाने की कोशिश

की गई। आग लगने की सूचना दमकल को दी गई।

 

मौके पर पहुंची दमकल की गाडिय़ों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पूरा पैरा जलकर

खाक हो चुका है। आग इतनी तेजी से फैली की देखते ही देखते पूरा पैरा राख में तब्दील हो गया। आगजनी के

कारण यादव लोगों को काफी नुकसान हुआ है। ये सभी पैरा पशुओं को खिलाने के लिए रखा गया था।

 

यादव मोहल्ले के नंदलाल यादव का कहना है कि अमृत यादव के माध्यम से पता चला कि उसके पैरावट में

आग लगी है, जब जाकर देखा तो सभी के पैरे पर आग लगी हुई थी। वही राजन यादव का कहना है कि किसी

को देखा तो नहीं है, लेकिन किसी के साजिश के बिना ऐसी आग नहीं लग सकती हैं। यह शरारती तत्वों का

काम हो सकता है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।