रायपुर। देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू दो दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंच गए है। स्वामी विवेकानंद

एयरपोर्ट पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने गुलाब के फूल देकर स्वागत किया। उपराष्ट्रपति की सुरक्षा के

मद्देनजर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए थे। सुरक्षा में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए

गए थे।

 

इस दौरान एयरपोर्ट पर राज्यपाल अनुसुईया उईके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरण दास

महंत, मुख्य सचिव आरपी मंडल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह समेत कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे।

 

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के 26-27 दिसम्बर को रायपुर दौरे में हैं। उपराष्ट्रपति रायपुर के पंडित दीनदयाल

ऑडिटोरियम में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ करेंगे। लिहाजा यहां पर 300 पुलिस जवानों

को तैनात करने के साथ सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं।

 

ऑडिटोरियम में चारों तरफ जवान तैनात किए गए हैं। साथ ही अंदर की व्यवस्था अलग से की गई है। सुरक्षा की

व्यवस्था मापदंड के आधार पर तय किए गए हैं। रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस

का आयोजन 27 दिसम्बर से शुरू होगा। इसमें एनुअल कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन जैसे

महत्वपूर्ण कार्यक्रम के साथ आर्थिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के साथ

देश और विदेश के अर्थशास्त्री शामिल होंगे।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।