मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता

रायपुर। रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य

महोत्सव के अंतिम दिन 29 दिसम्बर को आयोजित समापन समारोह

में सांसद एवं संसद की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष  अधीर रंजन

चौधरी मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री  भूपेश

बघेल करेंगे। समापन समारोह का आयोजन रात्रि 7.30 बजे से किया

गया है। महोत्सव के समापन अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार

वितरण किया जाएगा।

adhir ranjan chowdhury के लिए इमेज परिणाम

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष

चरणदास महंत, महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष  नानाभाऊ पाडोले और

राज्यसभा सांसद मधुसूदन देवराम मिस्त्री उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की

विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री टी.एस. सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे,

डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, मोहम्मद अकबर, कवासी लखमा, डॉ. शिवकुमार

डहरिया,  अनिला भेंडिय़ा,  जयसिंह अग्रवाल, गुरू रूद्रकुमार, उमेश पटेल,

अमरजीत भगत, विधायक सत्यनारायण शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, धनेन्द्र

साहू, कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, अनिता योगेन्द्र शर्मा, रायपुर जिला

पंचायत की अध्यक्ष  शारदा वर्मा और रायपुर नगर निगम के महापौर प्रमोद

दुबे उपस्थित रहेंगे।

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में विभिन्न राज्यों के लोक कलाकारों द्वारा

विवाह एवं अन्य संस्कार, पारंपरिक त्यौहार एवं अनुष्ठान, फसल कटाई व

कृषि तथा अन्य पारंपरिक विधाओं पर नृत्य प्रतियोगिताएं होंगी। महोत्सव

के अंतिम दिन 29 दिसम्बर को उत्तराखण्ड के कलाकारों द्वारा लाष्पा नृत्य,

जम्मू का बकरवाल नृत्य, मध्यप्रदेश का भड़म नृत्य, हिमाचल प्रदेश का

गद्दी नृत्य, कर्नाटक और सिक्किम का नृत्य, झारखण्ड का दमकच नृत्य,

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की दंडामी नृत्य प्रस्तुत की जाएगी। दोपहर

12.50 बजे से 1.40 बजे तक श्रीलंका, थाईलैड एवं मालदीव देशों से आमंत्रित

कलाकारों द्वारा गैर प्रतियोगी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति की जाएंगी। दोपहर

3 बजे से शाम 6 बजे तक तेलंगाना, लद्दाख का नृत्य, उत्तरखण्ड का मुखौटा नृत्य,

गुजरात और सिक्किम का नृत्य, केरल का मरायूराट्टम नृत्य, त्रिपुरा का संगराई

नृत्य, मध्यप्रदेश का करमा नृत्य और छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव का गौरमार नृत्य

का आयोजन होगा। शाम 6 बजे से 7 बजे तक बांग्लादेश, युगांडा एवं बेलारूस देशों

के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की जाएगी। शाम 7 बजे से रात 9 बजे

तक समापन समारोह, पुरस्कार वितरण और सम्मान का कार्यक्रम रखा गया है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।