नई दिल्ली। देश में रेलवे के परिचालन में अब भारतीय रेलवे की मोनोपॉली खत्म हो सकती है।

बताया जा रहा है कि देश में 100 ऐसे रेल रूटों का चयन किया गया है जहां 150 निजी पैसेन्जर

ट्रेन चलाए जाएंगे। जल्दी ही इन रूटों पर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा। इन मार्गों के

लिए बोलियां अगले महीने आमंत्रित किए जाने की उम्मीद है।

 

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी की माने तो बीते 19 दिसंबर को वित्त मंत्रालय के अधीन पब्लिक प्राइवेट

पार्टनरशिप अप्रेजल कमिटी द्वारा प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी देने के साथ ही निजी ऑपरेटर्स द्वारा

ट्रेनों के संचालन का रास्ता साफ हो गया। विभाग का मानना है कि इस पहल के साथ ही यात्री

रेलगाड़ियों के परिचालन में रेलवे की मोनोपॉली भी खत्म होने जा रही है।

 

लंबी दूरी की अहम रूटों का चयन किया गया है उनमें मुंबई-कोलकाता, मुंबई-चेन्नई, मुंबई-गुवाहाटी,

नई दिल्ली-मुंबई, तिरुवनंतपुरम-गुवाहाटी, नई दिल्ली-कोलकाता, नई दिल्ली-बेंग्लुरु, न्यू दिल्ली-चेन्नई,

कोलकाता-चेन्नई और चेन्नई-जोधपुर रूट शामिल हैं।

 

इसके अलावा मुंबई-वाराणसी, मुंबई-पुणे, मुंबई-लखनऊ, मुंबई-नागपुर, नागपुर-पुणे, पटना-बेंग्लुरु,

नई दिल्ली-पटना के अलावा छपरा और भागलपुर रूट का भी चयन किया गया हैं। सौ रूटों पर 150

निजी ट्रेनों को चलाए जाने के लिए सभी जोन के अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना भी तैयार की

जा चुकी है। जानकारी के मुताबिक ट्रेनों के संचालन की तैयारी शुरू हो चुकी है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।