टीआरपी डेस्क। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जीत की

पूरी रणनीति तैयार करने में जुटे हैं। अब केजरीवाल ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी (आप)

की सरकार फिर से आती है तो डीटीसी की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त सफर और 200

यूनिट तक निशुल्क बिजली की योजना अगले पांच साल तक जारी रहेगी।

 

‘आप’ प्रमुख ने कहा, ‘‘अन्य सभी पार्टियां मेरी आलोचना करती रहती हैं कि मैं लोगों को सब कुछ

मुफ्त देता हूं। उनका कहना है कि सरकार घाटे में चली जाएगी। अब हमने महिलाओं के लिए

डीटीसी बस के सफर को भी मुफ्त कर दिया है। विपक्षी पार्टी ने इसके लिए हमारी आलोचना की।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं के लिए डीटीसी बस की यात्रा मुफ्त करने के लिए

140 करोड़ रुपए खर्च किए, जबकि गुजरात के मुख्यमंत्री ने सिर्फ 190 करोड़ रुपए का विमान

अपने निजी इस्तेमाल के लिए खरीदा है।

 

केजरीवाल ने दावा किया है, ‘‘मैंने अपने लिए विमान नहीं खरीदा … मैंने अपनी बहनों के लिए बस

का किराया माफ कर दिया। हमने फालतू खर्च पर बचत करके लोगों को मुफ्त सुविधाएं दी हैं। हम

24 घंटे मुफ्त बिजली दे रहे हैं। अधिकांश लोगों का बिजली का बिल शून्य आ रहा है।’

 

‘ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रत्येक सांसद को चार हजार यूनिट बिजली मुफ्त मिलती है लेकिन जब गरीबों

को 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलती है, तो इन नेताओं को समस्या होती है।” केजरीवाल ने कहा,

‘‘विपक्ष कह रहा है कि ये सभी योजनाएं चुनाव के बाद बंद हो जाएंगी।

 

आज मैं घोषणा कर रहा हूं कि जब हमारी सरकार सत्ता में वापस आएगी, तो अगले पांच वर्षों तक

मुफ्त सेवाएं जारी रहेंगी। आपको अगले पांच सालों तक 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। बता दें

कि दिल्ली में अगले साल के शुरू में विधानसभा चुनाव होने हैं।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।