नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि दुनियाभर के निवेशकों को देश में निवेश

के लिए आकर्षित करने के वास्ते 2020 की दूसरी छमाही से सालाना वैश्विक निवेशक सम्मेलन

का आयोजन किया जाएगा।

 

उन्होंने दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं को चिह्नित करने

के लिए गठित कार्यदल ने 102 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सिफारिश की है। इसका लक्ष्य

इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को बढ़ावा देना है। वित्त मंत्री ने कहा कि चिह्नित बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को

मॉनीटर करने के लिए National Infrastructure Pipeline Coordination mechanism की

शुरुआत की जाएगी।

 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पिछले छह साल में केंद्र और राज्य सरकारों ने इन्फ्रास्ट्रक्चर

प्रोजेक्ट्स पर 51 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में 100 लाख करोड़

रुपये खर्च करने की योजना है।

 

आपको बता दें कि वित्त मंत्री एक फरवरी को अपना दूसरा बजट पेश कर सकती हैं। इससे पहले

Modi Government 2.0 के गठन के बाद उन्होंने पांच जुलाई को अपना पहला बजट पेश किया था।

देशभर में आर्थिक सुस्ती के माहौल को देखते हुए इस बात की उम्मीद की जा रही है कि सरकार इस

बजट में खपत बढ़ाने के लिए कदम उठा सकती है। इसके लिए व्यक्तिगत आयकर में कटौती जैसे

कदम उठाए जा सकते हैं।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।