रायपुर। एडीजी अशोक जुनेजा छत्तीसगढ़ आईपीएस एसोसिएशन के नये अध्यक्ष चुन लिए गए हैं।

आज राजधानी में आयोजित किये गये IPS कॉन्क्लेव में आईपीएस एसोसिएशन का चुनाव हुआ।

नयी कार्यकारिणी में दो एसपी को जॉइंट सेकरेटरी की जिम्मेदारी दी गयी है। रायपुर एसएसपी आरिफ

शेख और बलौदाबाजार एपी नीतू कमल को संयुक्त सचिव बनाया गया है।

 

ADG अशोक जुनेजा एसोसिएशन के नये अध्यक्ष चुने गये हैं। वहीं प्रदीप गुप्ता को एसोसिएशन का उपाध्यक्ष

बनाया गया है। डीआईजी रतनलाल डांगी सचिव चुने गये हैं। वहीं कांकेर के डीआईजी संजीव शुक्ला, रायपुर

SSP आरिफ शेख और बलौदाबाजार की एसपी नीथू कमल संयुक्त सचिव चुनी गयी है। श्रवण दावुलुरी को

कोषाध्यक्ष चुना गया है।

 

आपको बता दें कि आज पीएचक्यू में आईपीएस कान्क्लेव का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश

बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2020 के लिए पुलिसिंग कैसी

हो, उसे लेकर पुलिस अधिकारियों को टिप्स दिया।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।