मुंबई:कारोबारी सत्र के पहले दिन सोमवार को अमेरिका तथा ईरान के बीच तनाव बाजार

पर भारी पड़ा, जिसकी वजह से शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई का

सेंसेक्स 787.98 अंकों (1.90%) की गिरावट के साथ 40,676.63 पर बंद हुआ। वहीं,

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 233.60 अंक (1.91%) लुढ़ककर 11,993.05

पर बंद हुआ।

 

घंटे में 3लाख करोड़ स्वाहा
ट्रंप द्वारा ईरान को चेतावनी देने के बाद महज तीन घंटे में शेयर बाजार में निवेशकों के 3 लाख

करोड़ रुपये स्वाहा हो गए। ट्रंप ने ईरान को चेतावनी भरे लहजे में कहा , वह उसपर ऐसी पाबंदी

लगाएंगे, ‘जैसा उसने पहले कभी नहीं देखा होगा।

 

सोमवार को शेयर बाजार पर अमेरिका तथा ईरान के बीच बढ़ रहे तनाव का बड़ा असर देखने को

मिला। आइए जानते हैं, किन कारणों से बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली।

 

वैश्विक बाजार में गिरावट

सोमवार को दुनियाभर के बाजारों में गिरावट का रुख रहा।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।