रायपुर। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति और भूमि अधिकार आंदोलन सहित अनेक

साझे मंचों से जुड़े देश के 228 किसान संगठनों ने बुधवार 8 जनवरी को देशव्यापी ग्रामीण भारत बंद

का आह्वान किया है।

 

बंद को सफल बनाने का आव्हान करते हुए ग्रामीणों से अपील की है कि इस दिन वे अपनी खेती-किसानी

का कोई काम न करें, अपना काम-धंधा बंद रखकर सब्जी, दूध, अंडा, मछली जैसा अपना कृषि उत्पाद न

बेचे, न ही कोई सामान खरीदे, कृषि उपज मंडियों को बंद रखें और केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की

भूपेश सरकार की कृषि व किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करें।

 

छत्तीसगढ़ किसान सभा के प्रांतीय अध्यक्ष संजय पराते ने बताया,कल राजनांदगांव, अभनपुर, अम्बिकापुर,

रायगढ़ में विशाल मजदूर-किसान रैलियां निकाली जाएगी, तो धमतरी में मंडी बंद रखकर असंगठित क्षेत्र के

मजदूरों के साथ बड़ी संख्या में किसान गिरफ्तारियां देंगे।

 

दुर्ग में गांधी प्रतिमा पर, रायपुर के तिल्दा ब्लॉक में बंगोली धान खरीदी केंद्र पर, सरगुजा जिले के सखौली और

लुण्ड्रा जनपद कार्यालय पर, सूरजपुर जिले के कल्याणपुर और पलमा में, कोरबा में कलेक्टोरेट पर, चांपा में

एसडीएम कार्यालय पर, महासमुंद में, रायगढ़ के सरिया में विशाल किसान धरने आयोजित किये जायेंगे। प्रशासन

को ज्ञापन सौंपे जाएंगे।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Folloकरें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।