बिजनेस डेस्क: वायदा कारोबार में सोना 450 रुपये फिसलकर 39,660 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने में डिलीवरी वाला सोना 450 रुपये यानी 1.12 प्रतिशत गिरकर 39,660 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया।

इसी प्रकार अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 472 रुपये यानी 1.17 प्रतिशत लुढ़क कर 39,840 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा।

इसमें 603 लॉट का कारोबार हुआ।

विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजार में कमजोर रुख के साथ निवेशकों के सौदे घटाने से वायदा कारोबार में कीमती धातु के दाम में गिरावट रही।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.49 प्रतिशत गिरकर 1,552.50 डॉलर प्रति औंस रहा।

वहीं कममजोर हाजिर मांग से प्रतिभागियों के सौदे घटाने से वायदा कारोबार में चांदी भी 618 रुपये टूट कर 46,773 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में, न्यूयॉर्क में चांदी 1.44 प्रतिशत गिर कर 17.91 डॉलर प्रति औंस पर रही।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

 

 

Trusted by https://ethereumcode.net