जांजगीर। पामगढ़ तहसील क्षेत्र के भड़ेरिया पारा खरौद में एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार भड़ेयापारा खरौद निवासी आवेदक कोमल पाण्डेय से उसकी पैतृक भूमि खसरा नंबर-309/1, रकबा 10 डिसमिल, जमीन सीमांकन

करने के एवज में राजस्व निरीक्षक शिव ठाकुर ने दस हजार रूपये रिश्वत की मांगी थी।

जिसकी शिकायत एण्टी करप्शन ब्यूरो में की गई थी। पूरी पड़ताल के

बाद आरोपी को आज जांजगीर स्थित लालू स्वीट्स रेस्टोरेंट केरा में सात हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Folloकरें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।