तेहरान। अमेरिका और ईरान के बीच तनाव कम नहीं हुआ है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बयान के बाद लगा था कि दोनों देश पीछे हट गए हैं,

लेकिन बुधवार देर रात इराक में बगदाद के ग्रीन जोन में दो रॉकेट दागे गए।

 

हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन ये रॉकेट अमेरिकी दूतावास से महज 100 मीटर दूर गिरे हैं।

यह ग्रीन जोन रिहायशी इलाका है, जहां कई देशों के दूतावास, अस्पताल और कोर्ट हैं।

अभी यह साफ नहीं हुई है कि ये रॉकेट ईरान ने दागे हैं या किसी और ने।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Folloकरें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।