रायपुर। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के उदघाटन मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं से खेलबो, जीतबो, गढ़बो, नवा छत्तीसगढ़ का आहृवान किया।

सीएम युवा खेल महोत्वसव के मौके पर यूथ आईकॉन विवेकानंद को आत्मसात करने का आह्वान किया।

उन्होंने विवेकानंद के ओज और प्रतिभा को युवाओं के लिए मॉडल बताते हुए कहा कि युवा महोत्सव के जरिये युवा शक्ति को मजबूत करने की दिशा में प्रदेश आगे बढ़ रहा है।

इससे पहले कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलित कर युवा खेल महोत्सव का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संबोधन ने भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, मंत्री उमेश पटेल, विधायक बृजमोहन अग्रवाल सहित अनेक मंत्री उपस्थित थे।

बता दें कि आज से रायपुर के साइंस कालेज मैदान में युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

इस प्रतियोगिता में अलग-अलग विधा के 800 से ज्यादा आयोजन होंगे, जिसमें 7000 से ज्यादा प्रतिभागी अपना हुनर दिखायेंगे।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करेंTwitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net