जम्मू। पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास शुक्रवार को मारे गए दो नागरिकों की हत्या में पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम का हाथ होने की आशंका है। इनमें से एक व्यक्ति

का सिर काटकर बैट के जवान अपने साथ ले गए थे। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है कि किसी भी नागरिक का सिर पाकिस्तान की बैट ने काटा है। हालांकि,

सुरक्षाकर्मियों के साथ इसी तरह की घटनाएं अतीत में हुई हैं। बताते चलें कि पाकिस्तान की बैट में पाकिस्तानी सेना के नियमित जवान और आतंकी शामिल हैं।

 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मोहम्मद असलम (28) का शरीर बुरी तरह से विकृत किया गया था और उसका सिर गायब था। पाकिस्तान द्वारा की गई हत्याओं के

बारे में पूछे जाने पर, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाने ने शनिवार को कहा कि पेशेवर सेनाएं कभी भी “बर्बर” कृत्य नहीं करती हैं। उन्होंने कहा कि सैन्य रूप से ऐसी

स्थितियों से उचित तरीके से निपटेंगे।

 

एक रक्षा प्रवक्ता ने पहले कहा था कि गुलपुर सेक्टर के कासलियान गांव के निवासी असलम और अल्ताफ हुसैन (23) की शुक्रवार को हत्या हो गई थी। वहीं, तीन अन्य लोग

मोर्टार के गोले की चपेट में आने से घायल हो गए थे। उन पर पाकिस्तानी सेना ने उस वक्त हमला किया था, जब वे शुक्रवार को नियंत्रण रेखा के करीब फॉरवर्ड पोस्ट पर

जवानों के लिए रसद ले जा रहे थे।

 

एक अधिकारी ने बताया कि हमले में घायल कुलियों मोहम्मद सलीम (24), मोहम्मद शौकत (28) और नवाज अहमद (35) का अस्पताल में इलाज चल रहा है। और उनकी

हालत “स्थिर” बताई गई है। सेना दिवस के मौके पर दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस घटना के बारे में पूछे जाने पर जनरल नरवाने ने कहा कि हम सैन्य रूप से

ऐसी स्थितियों से उचित तरीके से निपटेंगे।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करेंTwitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net