सूरज सिंह को मिली पुलिस OSD की जिम्मेदारी
रायपुर। 2015 बैच के आईपीएस सूरज सिंह नवगठित जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के विशेष कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी(पुलिस) बनाया गया है। राज्य सरकार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। सूरज सिंह अभी दंतेवाड़ा के एडिश्नल एसपी हैं।

जारी आदेश में कहा गया है कि ओएसडी जिम्मेदारी निभाते तक वो बिलासपुर आईजी कार्यालय में अटैच रहेंगे और नये जिले की व्यवस्था देखेंगे। इस दौरान बिलासपुर एसपी के साथ कार्डिनेशन कर वो नये जिले में पुलिसिंग की पूरी व्यवस्था देंगे।
इससे पहले राज्य सरकार ने आईएएस शिखा राजपूत को नये जिले का नया ओएसडी बनाया था। 2009 बैच की अफसर शिखा नये जिला पूर्ण अस्तित्तव में आ जाने के बाद जिले की कलेक्टर हो सकती है। शिखा राजपूत कोंडगांव की कलेक्टर के साथ-साथ अभी मौजूदा वक्त में बेमेतरा की कलेक्टर थीं।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें,
Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।