नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 57 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। 11 प्रत्याशी एससी वर्ग से हैं और 4 महिलाओं को टिकट दिया गया है।

आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री रहे कपिल मिश्रा को भी टिकट दिया गया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने नामों की घोषणा करते हुए कहा कि बाकी बचे सीटों पर भी जल्द ही उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे।

उन्होंने दावा कि किया बीजेपी इस बार दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। अभी नई दिल्ली सिटी से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीटें हैं।

कौन कहां उम्मीदवार, देखें लिस्ट

तिमारपुर विधानसभा. सुरेंद्र सिंह बिट्टू,

आदर्शनगर.राजकुमार भाटिया,

बादली.विजय भगत,

रिठाला.मनीष चौधरी,

बवाना (एसटी).रवींद्र कुमार इंद्राज,

मुंडका.मास्टर आजाद सिंह,

किराड़ी.अनिल झा,

सुल्तानपुर माजरा (एससी).रामचंद्र छावरिया,

मंगोलपुरी (एससी).करम सिंह कर्मा,

शालीमार बाग. रेखा गुप्ता,

शकूरबस्ती.एससी वत्स,

सदर बाजार, जय प्रकाश,

चांदनी चौक.सुमन कुमार गुप्ता,

बल्लीमारान.लता सोढ़ी,

करोलबाग (एससी).योगेंद्र चंदौलिया,

पटेलनगर.प्रवेश रतन,

मोती नगर.सुभाष सचदेवा,

मादीपुर (एससी).कैलाश सांखला,

जनकपुरी.आशीष सूद,

द्वारका.प्रद्युम्न राजपूत,

मटियाला.राजेश गहलोत,

पालम.विजय पंडित,

राजेंद्र नगर.सरदार आरपी सिंह,

जंगपुरा,सरदार इमरित सिंह बख्शी,

मालवीय नगर.शैलेंद्र सिंह मोंटी,

आरके पुरम.अनिल शर्मा,

नरेला,नील दमन खत्री,

रोहिणी.विजेंद्र गुप्ता,

त्रिनगर.तिलक राम गुप्ता,

वजीरपुर.महेंद्र नागपाल,

मॉडल टाउन.कपिल मिश्रा,

मटिया महल.रवींद्र गुप्ता,

करोल बाग (एसी).योगेंद्र चंदोलिया,

तिलकनगर, राजीव बब्बर,विकास पुरी.संजय सिंह,

उत्तम नगर.कृष्ण गहोलत,

नजफगढ़. अजीत खरखरी,बिजवासन,सतप्रकाश राणा,

छतरपुर.ब्रह्म सिंह तंवर,देवली (एससी),अरविंद कुमार,

अंबेडकर नगर (एससी),खुशी राम,ग्रेटर कैलाश,शिखा राय,

तुगलकाबाद,विक्रम बिधूरी, बदरपुर.रामबीर सिंह बिधूरी, ओखला.ब्रह्म सिंह,त्रिलोकपुरी.किरण वैद,कोंडली (एससी).राज कुमार ढिल्लो, पटपड़गंज.रवि नेगी,

लक्ष्मी नगर.अभय कुमार वर्मा,

विश्वास नगर.ओपी शर्मा,

गांधी नगर.अनिल वाजपेयी,

रोहताश नगर.जितेंद्र महाजन,

सीलमपुर, कौशल मिश्रा,घोंडा.अजय महावत,

बाबरपुर.नरेश गौड़,गोकुलपुर (एसी), रंजीत कश्यप,

मुस्तफाबाद.जगदीश प्रधान,करावल नगर.मोहन सिंह बिष्ट शामिल हैं।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net