मुंबई। इंटरनेट क्रांति की वजह से डिजिटल प्लेटफॉर्म तेजी से ग्रोथ कर रहे हैं। अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस भारत दौरे पर आए। हाल ही वे गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज के साथ अमेजन प्राइम वीडियो के मेगा इवेंट में पहुंचे।

इस इवेंट में उन्होंने अभिनेता शाहरुख खान और जोया अख्तर के साथ मंच शेयर किया। इस मौके पर जेफ ने भारत में वीडियो कंटेंट को लेकर अमेजन प्राइम से जुड़ी कई घोषणाएं भी की।

उन्होंने कहा कि बीते दो साल में भारत में अमेजन प्राइम वीडियो का वॉच टाइम 6 गुना बढ़ गया है। और इसीलिए हमने तय किया है हम इस प्लेटफॉर्म पर अपना निवेश दोगुना करने जा रहे हैं। जेफ ने बताया कि प्राइम वीडियो पूरे विश्व में सबसे ज्यादा भारत में परफॉर्म कर रहा है।

बता दें कि पिछले माह नेटफ्लिक्स ने घोषणा की थी कि कंटेंट को बढ़ावा देने के लिए कंपनी आगामी दो सालों में भारत में करीब 3000 करोड़ का निवेश करेगी। अमेजन प्राइम ने ब्रीथ,मिर्जा्पुर,फोर मोर शॉट्स, द फैमिली मैन और इनसाइड एज के आगामी सीजन की भी घोषणा की।

इनके अलावा नई सीरीज फोरगोटन आर्मी, द लास्ट आॅवर, पाताल लोक और बंदिश बैंडिट का भी ऐलान किया। इस समारोह में एआर रहमान, कमल हासन, विद्या बालन, विवेक ओबेराय, फरहान अख्तर, मनोज बाजपेयी, राजकुमार राव, अली फजल, रिचा चड्‌ढा, माधवन, विशाल भारद्वाज, कबीर खान, गुनीत मोंगा, साजिद नाडियादवाला, सपना पब्बी, श्वेता त्रिपाठी, संतोष सिवन समेत बॉलीवुड के बड़े सेलेब्स नजर आए।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करेंTwitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।