श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सोमवार को सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिदीन के 3 आंतकियों को मार गिराया। पिछले सप्ताह जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सुरक्षाबलों के एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिदीन शीर्ष आतंकी मारा गया था, जिसकी पहचान हारुन हफज के रूप में हुई थी।
बीते 15 दिनों में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में यह सात आतंकी मारे जा चुके हैं। पिछले हफ्ते त्राल के गुलशनपोरा में मुठभेड़ में हिज्बुल और जैश के तीन आतंकी मारे गए थे। मारे गए आतंकी उमर फैयाज लोन और आदिल बशीर मीर आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जबकि तीसरा आंतकी फैजान अहमद भट्ट जैश-ए-मोहम्मद से संबंध रखता था।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।