रायपुर। आखिरकार सोमवार को नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर द्वारा मेयर इन काउंसिल की सूची जारी कर दी गई। महापौर ने MIC में 7 नए और 7 पुराने पार्षदों को एमआईसी में जगह दी है। हालांकि कुछ पार्षदों के विभाग बदल गए हैं। महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि हर 6 महीने में एमआईसी सदस्यों के कार्यों का समीक्षा होगी। विभाग में काम नहीं होने पर एमआईसी के सदस्य बदल दिए जाएंगे।

अधिकांश ऐसे पार्षद भी हैं जो महापौर और सभापति की दौड़ में शामिल रहे हैं। ऐसे पार्षदों को मेयर इन काउंसिल में स्थान दिया गया है। कांग्रेस ने निर्दलीयों को साधकर महापौर और सभापति बनाने में सफलता पाई है। ऐसे में निर्दलीय पार्षदों को भी एमआईसी का मेंबर बनाया गया है।

मेयर इन काउंसिल के सदस्य नगर निगम रायपुर :

ज्ञानेश शर्मा – लोककर्म विभाग
रितेश त्रिपाठी – सामान्य प्रशासन विभाग
सतनाम पनाग – जल कार्य विभाग
अंजनी विभार – राजस्व विभाग
श्रीकुमार मेनन – भवन अनुज्ञा विभाग
नागभूषण राव – स्वास्थ्य विभाग
अजित कुकरेजा – यांत्रिकी विभाग
समीर अखतर – वित्त विभाग
सहदेव व्यवहार – सामाजिक विभाग
द्रोपती पटेल – महिला एवं बाल विकास विभाग
सुंदर जोगी – अनुसूचित जाति एवं अनु. जनजाति विभाग
जितेंद्र अग्रवाल -निर्दलीय – शिक्षा एवं खेलकूद विभाग
सुरेश चन्नाव – पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग
आकाश तिवारी – सांस्कृतिक मनोरंजन

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।