रायपुर।छतीसगढ़ की बेटी श्रिया ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा पर संचालन कर छतीसगढ़

को किया गौरवान्वित । श्रिया केंद्रीय विद्यालय नंबर-दो रायपुर में ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा है।

वह आर्ट ग्रुप में मानविकी कला से पढ़ाई कर रहीं है। हिन्दी और अंग्रेजी में समान वाकपटुता की दक्षता

से श्रिया का चयन हुआ। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा की एंकरिंग से श्रिया काफी उत्साहित हैं।

वह एक भारत-श्रेष्ठ भारत वाद-विवाद स्पर्धा में राष्ट्रीय विजेता रह चुकी हैं।”परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम शुरू

होने पर श्रिया एंकरिंग करते दिखीं तो रायपुर केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थी और शिक्षक गौरवान्वित हो उठे।

प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी इस कार्यक्रम से छात्रों के परीक्षा पूर्व तनाव को कम करना मुख्य लक्ष्य है। इस राष्ट्रीय

कार्यक्रम के संचालन का दायित्व छत्तीसगढ़ की बेटी को मिलने से छत्तीसगढ़वासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

कार्यक्रम में भाग लेने छत्तीसगढ़ के विभिन्न् जिलों से 20 चुनिंदा विद्यार्थी नईदिल्ली गए हैं। श्रिया 14 जनवरी

को रायपुर से रवाना हो गईं थी। 15 से 19 जनवरी तक अनेक राउंड के रिहर्सल के बाद श्रिया को यह मौका मिला।

अपनी प्यारी आवाज से कार्यक्रम का संचालन कर श्रिया ने सभी का दिल जीत लिया। गौरतलब है कि पीएम मोदी

का स्कूली छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम का यह तीसरा एपीसोड था।

मोदी ने बोर्ड परीक्षाओं के पहले साल 2018 में इस कार्यक्रम की शुरूआत की थी। नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम

में ‘परिक्षा पे चर्चा 2020’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के छात्रों के सवालों का जवाब दिया।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करेंTwitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net