रायपुर। किडनेप कारोबारी प्रवीण सोमानी को राजधानी पुलिस ने यूपी से सकुशल बरामद कर लिया है। इससे पहले 8 जनवरी को प्रवीण को राजधानी रायपुर से अपहरण कर लिया गया था, अपहरण के 13 दिन बाद उन्हें सकुशल रिहा कराने में पुलिस ने कामयाबी हासिल कर ली है।
खुद SSP आरिफ शेख कारोबारी को लेकर रायपुर लौट रहे हैं, देश शाम रायपुर लौटने के बाद आज रात ही डीजीपी प्रेस कांफ्रेस कर इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी देंगे। इस अपहरण में बिहार के चंदन सोनार गैंग का हाथ था।
इस गैंग के पप्पू सोनार ने ही प्रवीण का राजधानी से उस वक्त अपहरण कर लिया था, जब दफ्तर से घर लौट रहे थे। बाद में उनकी कार को एक एकांत जगह पर पार्क कर फरार हो गए।
इस अपहरण कांड को लेकर राजधानी के एसएसएपी आरिफ शेख खुद मानिटरिंग कर रहे थे। बिहार के कई जगहों पर हुई छापेमारी को खुद एसएसपी ने लीड किया था। आखिरकार यूपी में इस कारोबारी को छुड़ा लिया गया।
आपको बता दें कि राजधानी पुलिस ने इसे लेकर 70 से ज्यादा अलग-अलग टीमों का गठन किया था। बता दें कि चंदन सोनार गैंग ने पिछले दिनों ही वैशाली में 55 किलो सोना लूट लिया था। इस गैंग का बड़ा खौफ रहा है, जिसने कई बड़े अपहरणकांड को अंजाम दिया था और करोड़ों की फिरौती भी वसूली थी।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।