रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को यहां अपने निवास कार्यालय में वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट की तैयारियों के सिलसिले में आयोजित बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से सम्बद्ध विभागों के बजट प्रस्तावों पर विभागीय मंत्री तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया। बैठक में चिकित्सा शिक्षा और वाणिज्यिक कर (जीएसटी) विभागों के प्रस्तावों पर चर्चा की गई।

टीएस सिंहदेव की उपस्थिति में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव आरपी मण्डल, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अमिताभ जैन, अतिरिक्त मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निहारिका बारिक सिंह, सचिव वित्त सहला निगार, सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी एवं पंजीयन को छोड़कर) रीना बाबा साहेब कंगले, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रबंध संचालक अभिजीत सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net