नए रायपुर। देश भर में आज कल साइबर बुलिंग आम हो गई हैं। आए दिन सोशल मिडिया में साइबर बुलिंग के मामले सामने आते ही हैं। साइबर बुलिंग का मतलब गंदी भाषा, तस्वीर, अफवाहों, धमकियों से है। इस मामले से निपटने के लिए छत्तीसग़ढ़ की राजधानी के नए रायपुर में स्थित ट्रिपल आईटी के छात्रों ने एक मोबाइल ऐप ‘टेक्नो ऐप’ बनाया है।

छह छात्रों ने मिलकर किया कमाल

नन्नी राजपूत, अरम, निशु, इशू, प्राची इन छह छात्रों ने ही मिल कर बनाया ‘टेक्नो ऐप’ जो सोशल मीडिया जैसे फेसबुक और ट्विटर पर आने वाले अश्लील शब्दों, अफवाहों और धमकियों को फिल्टर करेगा।

इसके लिए ट्विटर चलाने वाले को ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, फिर ऐप खुद उनके ट्विटर एकाउंट पर नजर रखेगा और केवल साफ-सुधरी और ओथेंटिक फोस्ट और कमेंट्स एकाउंट पर नजर आएंगे। इस तरह लोग साइबर बुलिंग से बच जाएंगे।

नन्नी राजपूत ने कहा कि ज्यादातर लोगों को यह चिंता रहती है कि कोई साइबर बुलिंग न करे। इससे छवि धूमिल हो सकता है। यह एक इस चिंता से निजात दिलाएगा। कोई चाहकर भी किसी के पोस्ट पर भ्रामक चीजें और अश्लील शब्दों का प्रयोग नहीं कर सकेंगे।b प्राची ने बताया कि इस ऐप को मात्र 28 घंटे में डिजाइन किया गया। इसे और एडवांस किया जा रहा है। इसके बाद आम लोगों को इस्तेमाल के लिए दिया जाएगा।

ऐप के जरिए पुलिस से कर सकेंगे शिकायत

इस ऐप के माध्यम से पुलिस से शिकायत की जा सकती है। इसके लिए आपको डेटा सहेजने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि ऐप में सारा डेटा आपको स्टोर मिलेगा।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net