गर्वमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन ने भी दिया समर्थन

रायपुर। पुरानी पेंशन योजना को बहाली करने को लेकर राजधानी में बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा है। 23 फरवरी को एनएमओपीएस के समर्थन में अलग-अलग संगठनों का बड़ा सम्मेलन होने जा रहा है। इस सम्मेलन में पुरानी पेंशन योजना की मांग करने वाले अलग-अलग संगठन के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

पुरानी पेंशन योजना के लिए इमेज परिणाम
गर्वमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ ने भी इस सम्मेलन और प्रदर्शन के समर्थन का ऐलान करते हुए सभी अधिकारी व कर्मचारी के इस आंदोलन में शामिल होने की अपील की है।

गर्वमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार नवरंग ने बताया कि 23 फरवरी को ये आंदोलन राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब में आयोजित किया जाएगा।

राज्यस्तरीय इस सम्मेलन के बाद शासन के नाम ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा है कि पुरानी पेंशन की लड़ाई किसी एक की नही, अपितु 2004 के बाद नियुक्त सभी विभागों के कर्मचारियों की मूल मांग है।

छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ उक्त समर्थन का आभार व्यक्त करता है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।