मुंबई। बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। क्या बॉबी देओल एक बार फिर मेन लीड किरदार में कभी नजर आएंगे या फिर वे हीरो के साथ साइडरोल तक ही सीमित रह जाएंगे?

पिछले कई सालों से सिनेमा के रुपहले पर्दे से गायब रहने के बाद उन्हें साल 2018 में सलमान खान की मल्टीस्टारर फिल्म रेस 3 में काम करने का मौका मिला था। इस फिल्म के बाद वे अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 4 में भी दिखे।
जहां सलमान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई, वहीं इस फिल्म को क्रिटिक्स से काफी आलोचनाएं भी मिलीं। वहीं, अक्षय की हाउसफुल 4 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की।
इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भले ही अच्छा प्रदर्शन किया हो लेकिन ये सवाल अब भी बरकरार है कि क्या बॉबी देओल एक बार फिर मेन लीड किरदार में कभी नजर आएंगे या फिर वे हीरो के साथ साइड हीरो के रोल तक ही सीमित रह जाएंगे?
बॉबी देओल को काम मिलना क्यों बंद हुआ?
उन्होंने इसका कारण प्रयोगधर्मी होते फिल्मी सब्जेक्ट्स, नए एक्टर्स का आगमन और खुद का शर्मीला होना बताया था। उन्होंने ये भी कहा था कि धर्मेंद्र और सनी देओल के परिवार से होने के कारण उन्हें कभी काम की कमी भी नहीं थी। लेकिन अपने स्टारडम को हल्के में लेने के कारण उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ी।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।