रायपुर। राजधानी रायपुर में इंटरव्यू के नाम पर युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। युवती ने आरोप लगाया कि ट्रेवल्स संचालक साहिल यादव इंटरव्यू लेने के बहाने ऑफिस बुलाया था।

ऑफिस पहुंचने पर उसने छेड़छाड़ की। युवती ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी ट्रेवल्स संचालक साहिल यादव को गिरफ्तार कर लिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि आरोपी नौकरी तलाश रही युवतियों को नौकरी दिलाने और इंटरव्यू के बहाने अपने दफ्तर में बुलाता था। दफ्तर में बुलाकर युवतियों से छेड़छाड़ करता था।

पीडि़ता का आरोप है कि आरोपी युवक ट्रेवल्स एजेंसी के नाम से एप बनाया था, जिसमें वो वेकेंसी निकालता था। फिर जॉब के लिए इंटरव्यू लेने के बहाने ऑफिस बुलाकर अपने साथ केबिन के अंदर ले जाकर शर्मनाक हरकतें करता था।

पीडि़ता ने बताया कि आरोपी साहिल ने उसे गलत नीयत से छूकर उसका हाथ पकड़ लिया व बदतमीज़ी करने लगा। इस घटना की शिकायत पीडि़ता ने सिविल लाइन थाना में की। युवती से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।