रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से पुलिसकर्मियों के परिजन आंदोलन की राह पर जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बजट में छत्तीसगढ़ के पुलिसकर्मियों के परिजन अपनी मांग रखना चाहते हैं, इसके लिए वे एक बार फिर से सड़क पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक बर्खास्त आरक्षक राकेश यादव फरवरी महीने के पहले सप्ताह में पुलिस परिवार की मांगों को लेकर राजधानी में महासम्मेलन करने जा रहा है, इसमें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के परिजन के शामिल होने की संभावना है।

आंदोलन करने तैयारी :

बता दें, पूर्व में बीजेपी सरकार के दौरान पुलिस विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों की परेशानी, भत्ते और सप्ताहिक अवकाश जैसे कई मुद्दों को लेकर आरक्षक राकेश यादव ने एक मुहिम छेड़ी थी, जिसके बाद पुलिस परिवार के परिजनों की ओर से एक बड़ा प्रदर्शन किया गया था।

इसके बाद पुलिसकर्मियों और परिवार के सदस्यों को भड़काने और पुलिस द्रोह के आरोप में राकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया था। एक बार फिर छत्तीसगढ़ पुलिसकर्मियों के परिजन बड़े आंदलन की तैयारी कर रहे हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

 

Trusted by https://ethereumcode.net