मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में दिल दहला देने वाला घटनाक्रम सामने आया है। यहां Mid Day Meal बनाने के दौरान तीन साल की मासूम सब्जी के भगोने में गिर गई और उसकी मौत हो गई। यह सब हुआ, लेकिन खाना बनाने जुटीं 6 महिलाओं को पता नहीं चला, क्योंकि वे ईयरफोन पर गाने सुनते हुए काम कर रही थीं। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है और सभी 6 रसोइया महिलाओं की तलाश की जा रही हैं।


मिर्जापुर के डीएम सुशील कुमार पटेल के अनुसार, 3 साल की मासूम आंचल के भाई स्कूल में पढ़ते हैं। वह उनके साथ स्कूल में जाती रहती थी। घटनावाले दिन भी वह स्कूल गई थी।

वहां Mid Day Meal का खाना बन रहा था। आंचल खेलते खेलते बड़े से तपेले में गिर गई जिसमें सब्जी पकाई जा रही थी। बच्ची के पिता का आरोप है कि ईयर फोन लगे होने के कारण महिलाओं का इसका पता नहीं चला। जब पता चला तो बच्ची को निकालने के बजाए वहां से भाग गईं। बाद में बच्ची को निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।