टीआरपी डेस्क। भोजपुरी फिल्म ऐक्ट्रेस अक्षरा सिंह का हाल ही में फिल्म ‘लैला मजनू’ रिलीज हुआ, जिसमे अक्षरा सिंह का जादू भोजपुरिया दर्शकों पर खूब देखने को मिल रहा है। और बता दे फिल्म की सभी शोज हाउसफुल चल रहे हैं।

बता दें, जिस तरह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उनके चाहने वाले फैंस बहुत हैं, वैसे ही प्यार उन्हें बॉक्स ऑफिस पर भी मिल रहा है। यही वजह है कि अक्षरा की फिल्म ‘लैला मजनू’ के लिए दूसरा दिन भी खास रहा और सिनेमाघरों के बाहर लंबी कतार देखने को मिली है।
फिल्म ‘लैला मजनू’ की बात करें तो फिल्म में लौला के किरदार में अक्षरा और मजनू के किरदार में सुपर स्टार प्रदीप पांडेय आ रहे हैं नजर दोनों की इन एंड आउट केमेस्ट्री शानदार रही है। यह फिल्म में भी साफ झलक रहा है। लोगों को उनकी केमेस्ट्री खूब पसंद आ रही है। इसके लिए अक्षरा ने भोजपुरिया दर्शकों को थैंक्स कहा है। अक्षरा को उनके फैंस सोशल अकाउंट के जरिए भी फिल्म के लिए बधाई दे रहे हैं।
वहीं, ट्रेड पंडितों का मानना है कि फिल्म अच्छी बनी है। इसमें कोई दो राय नहीं है। लेकिन जिस तरह से हाल के दिनों अक्षरा सिंह के फॉलोअर्स की संख्या बढ़ी है, वह भी फिल्म के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। ऊपर से फिल्म में अक्षरा की साफ-सुथरी छवि को भी दर्शकों ने दिल खोलकर स्वीकारा है। फिल्म के गाने भी बेहतरीन हैं और संवाद भी दर्शकों से बातचीत करने वाले हैं।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।