मुख्यमंत्री 10 दिवसीय अमेरिका दौरे पर होंगे रवाना सैनफ्रांसिस्को, बोस्टन और न्यूयॉर्क में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल 11 फरवरी से अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री सैनफ्रांसिस्को, बोस्टन और न्यूयॉर्क में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 15 से 16 फरवरी को हार्वर्ड में आयोजित च्इंडिया कॉन्फ्रेंसज् के विशेष चर्चा में भी हिस्सा लेंगे, जहां ‘लोकतांत्रिक भारत में जाति और राजनीति’ विषय पर व्याख्यान देंगे।

मुख्यमंत्री अपने 10 दिवसीय अमेरिका प्रवास पर नई दिल्ली से 11 फरवरी को रवाना होंगे। इस दौरान वे हार्वर्ड में आयोजित ‘इंडिया कांफ्रेंसÓ में शामिल होने के साथ ही उद्योग से जुड़े विभिन्न प्रतिनिधियों से चर्चा कर उन्हें छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आकर्षित करेंगे। ‘इंडिया कांफ्रेंस’ में सीएम के साथ चर्चा विद्वान और कार्यकर्ता सूरज येंगडे द्वारा संचालित किया जाएगा। वहीं, मुख्यमंत्री अमेरिका में रहने वाले छत्तीसगढिय़ों से भी मुलाक़ात करेंगे। इसके अलावा बोस्टन के गवर्नर और नोबल विजेता अभिजीत बनर्जी से मुलाक़ात का भी कार्यक्रम है।

बता दें ‘इंडिया कांफ्रेंस’ मूल रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका में भारत पर ध्यान केंद्रित करने वाले सबसे बड़े छात्र-सम्मेलन में से एक है। यह हार्वर्ड बिजनेस स्कूल और हार्वर्ड केनेडी स्कूल में हार्वर्ड विश्वविद्यालय के स्नातक छात्रों द्वारा आयोजित किया जाता है। इनकी 17वीं वर्षगांठ पर 15 और 16 फरवरी को भूपेश बघेल कार्यक्रम में शामिल होंगे।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।