रायपुर। राजधानी रायपुर के शंकर नगर बीटीआई मैदान में 15 से 23 फरवरी तक छत्तीसगढ़ साहित्य महोत्सव एवं 18वें किताब मेला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर के प्रकाशकों के स्टॉल लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगे।किताब मेला दोपहर 12 बजे से रात्रि 9.30 बजे तक चलेगा।

पुस्तकों के स्टॉल में ज्ञान.विज्ञान, साहित्य,खेल, धर्म से लेकर मोटिवेशनल किताबों के अतिरिक्त वह सब कुछ होगा जो आप पढ़ना चाहते हैं। किताब मेला के दौरान प्रतिदिन लेखकों से मुलाकात, पुस्तकों का विमोचन, साहित्यिक संगोष्ठी व सांस्कृतिक आयोजन किया जाएगा। बता दें कि अब तक राजधानी में 17 किताब मेलों का सफल आयोजन किया जा चुका है।

इसके अलावा भिलाई, कोरबा और रायगढ़ में भी किताब मेला आयोजित किया जा चुका है। इन किताब मेला में देशभर के प्रतिनिधि प्रकाशकों और लेखकों की सक्रिय भागीदारी रहती है। छत्तीसगढ़ राज्य में किताब मेला की शुरुआत करने का श्रेय टॉपर्स एजुकेशनल सोसायटी को जाता है। यह सोसायटी सन 1997 में गठित एक पंजीकृत संस्था है। समिति का उपद्देश्स राज्य में शैक्षणिक वातावरण को गुणवत्ता पूर्वक प्रोत्साहित करना और नई पीढ़ी में किताबों और साहित्य के प्रति वातावरण निर्माण करना है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net