हाइवे को दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई खबर मिलते ही प्रशासन हरकत में आया, किसानों को समझाने में लगा
फरसगांव/कोंडागांव। कोंडागांव से 40 किमी पहले फरसगांव ब्ल़ॉक के बहीगांव के पास किसानों ने धान खरीदी बंद होने से विरोध में नेशनल हाइवे पर चक्का जाम कर दिया।
किसानों ने धान खरीदी की अवधि बढ़ाने की मांग करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। बीच सड़क पर बैठककर प्रदर्शन करने से हाइवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। चक्काजाम की खबर लगते ही प्रशासन हरकत में आया। किसानों को समझाने की कोशिश की।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।