नई दिल्ली। अगले हफ्ते अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे से पहले भारत सरकार ने नौसेना के लिए अमेरिका से 24 हेलीकॉप्टर खरीदने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। MH-60 Romeo Helicopter की खरीद का यह सौदा 2.6 अरब डॉलर (करीब 18,600 करोड़ रुपये) में होना है। सूत्रों के मुताबिक, 25 फरवरी को ट्रंप की यात्रा के दौरान इस सौदे पर हस्ताक्षर हो सकता है।

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक में अमेरिका से 1.86 अरब डॉलर (करीब 13,300 करोड़ रुपए) का मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई। हालांकि अभी इसे मंजूरी नहीं मिली है। भारत को हेलीकॉप्टर बेचने के प्रस्ताव को अमेरिका ने पिछले साल अप्रैल में मंजूरी दे दी थी।

इन हेलीकॉप्टरों को पनडुब्बियों को मार गिराने की क्षमता के हिसाब से तैयार किया गया है। इन हेलीकॉप्टरों के आने से भारतीय नौसेना की एंटी-सर्फेस और एंटी-सबमरीन वारफेयर ऑपरेशंस को ताकत मिलेगी।

क्‍या हैं रोमियो की खूबियां

– एंटी सबमरीन हेलीकॉप्‍टर को जहाज, युद्धपोत और विमान वाहक पोत आदि से ऑपरेट किया जा सकता है।

– रोमियो अमे‍रिका का सबसे एडवांस एंटी सबमरीन हेलीकॉप्‍टर है। पनडुब्बियों पर इसका निशाना अचूक होता है।

– हिंद महासागर क्षेत्र में चीन के रवैये को देखते हुए भारतीय नेवी काे इसकी जरूरी है।

– मौजूदा समय में यह अमेरिकी नेवी के बेड़े में शामिल है।

– यह हेलीकॉप्टरों को दुनिया का सबसे उन्नत समुद्री हेलीकॉप्टर है। इस विमान की डिजाइन और क्षमता भारतीय सशस्‍त्र बलों के अनुरूप अनुरूप हैं।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।