रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में लोहे की पटरी चोरी का मामला दिनों दिन गहराते जा रहा है। पुलिस के अनुसार लोहे की पटरियां चुराने वाले मास्टर माइंड विनोद मराठा ने कई फैक्ट्री व मालिकों के नाम उजागर किया है। मगर अबतक फैक्ट्री मालिक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

आरोपी गिरफ्त से अबतक बाहर

ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर क्यों पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है? सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस पर दबाव बनाकर किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने से रोका जा रहा है। जबकि रायपुर रेलमंडल में पिछले एक साल के दौरान करीब 60-70 चोरी की घटनाएं घटित हुई हैं। विनोद मराठा बीस सालों से यह रैकेट चल रहा है। उसका रैकेट छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र तक फैला है। राज्य के कई बड़े उद्योगपति और कारोबारियों से भी सांठगांठ की बात सामने आ रही है।

इन उद्योगों के नाम आए सामने

– छत्तीसगढ़ फेरो प्राइवेट लिमिटेड सरोना 

– अग्रवाल स्ट्रक्चर उरला

– इस्पात इंडिया कंपनी सिलतरा

– हिंदुस्तान कॉइल्स सिलतरा 

– देवी स्पंज आयरन सिलतरा

– महामाया स्पंज सिलतरा

इन-इन आरोपियों की तलाश में पुलिस

पुलिस हिंदुस्तान क्वाइल प्रा.लि. कंपनी के डायरेक्टर्स प्रदीप दयाकिशन गोयल, नरेंद्र शर्मा, दयानंद गोयल, अरविंद अग्रवाल और ज्ञानेश तयाल समेत अन्य की तलाश में जुटी हुई है। आरोपी विनोद मराठा का चोरी रेल पटरी सामान बेचने वाला सहयोगी बिचौलिया रानू मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। नागपुर आरपीएफ ने भी चोरी की रेल पटरियां खरीदने वाले दो फैक्ट्री संचालकों को नागपुर तलब किया है। अगर फैक्ट्री संचालक पेश नहीं हुए तो उनकी संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी हो गया है। विनोद ने रायपुर के सिलतरा स्थित हिंदुस्तान क्वाइल और इस्पात इंडिया से चार करोड़ रुपये में सौदा किया था।

इन जगहों में हुई चोरी

साल 2018 में वाल्टेयर लाइन स्थित रायपुर से महासमुंद तक रेलवे लाइन दोहरीकरण के दौरान 368 नग रेलवे पटरी चोरी करने की घटना मंदिर हसौद में हुई थी। मध्यप्रदेश के सबनापुर और लामता के बीच बिछाई जा रही रेल लाइन से करीब 9 किलोमीटर लंबी 700 पटरियों की चोरी की थी।

आरोपी को रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई उनके द्वारा ही की जाएगी।

नरेश कुमार कांगे, थाना प्रभारी मंदिर हसौद

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।