रायपुर। राज्य सरकार ने दो IAS अफसरों के प्रभार बदले हैं। पी दयानंद को समाज कल्याण विभाग का डायरेक्टर बनाया गया है। 2006 बैच के IAS दयानंद अभी प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा थे। साथ ही उन्हें SCERT के डायरेक्टर का एडिश्नल चार्ज दिया गया था।


बता दें कि 2011 बैच के आईएएस जितेंद्र शुक्ला को सरकार ने डायरेक्टर पंचायत से डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन बनाया था। आज सरकार ने उन्हें एससीईआरटी का डायरेक्टर भी बना दिया। उनके पास समग्र शिक्षा के साथ ही साक्षरता मिशन का भी अतिरिक्त प्रभार है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।