रायपुर। छत्तीसगढ़ का बजट 3 मार्च में पेश होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बजट पेश करेंगे। पहले 29 फरवरी को बजट पेश होने की बात कही जा रही थी लेकिन 29 फरवरी को भूपेश कैबिनेट की बैठक कोरबा के सतरेंगा में रख दी गई, जिसके बाद बजट की तारीख आगे बढ़ा दी गई।

1 अप्रैल तक चलने वाले बजट सत्र में कुल 22 बैठकें होगी। बजट सत्र को लेकर सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष ने 1900 से ज्यादा सवाल विधानसभा में लगाए हैं। विपक्ष में इस बार बड़ी संख्या में सवाल किसानों से जुड़े पूछे गए हैं, वहीं शिक्षाकर्मियों और शिक्षा विभाग से जुड़े भी काफी सवाल हैं।

किसानों के लिए बड़ा प्रावधान

बजट का जो प्रारंभिक स्वरूप सामने आया है, उसके मुताबिक एक लाख 4 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया जायेगा। इस बार भी बजट में किसानों के लिए बड़ा प्रावधान किया जाएगा। किसानों को धान खरीदी की अंतर राशि का ऐलान भी बजट में किया जाएगा, माना जा रहा है कि इसके लिए राज्य सरकार करीब 5000 करोड़ का प्रावधान करने जा रही हैं। वहीं शिक्षा के लिए भी इस बार के बजट में काफी कुछ होगा। फिर चाहे शिक्षा की गुणवत्ता सुधराने, स्कूलों के कायाकल्प या फिर शिक्षकों के उत्थान की बात हो।