रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय में होने वाले दीक्षांत समारोह में हाई कोर्ट ने एमए अंग्रेजी विषय पर गोल्ड मेडेल बांटने पर रोक लगा दी है। यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह 26 फरवरी को होना है। एमए अंग्रेजी विषय में सर्वाधिक अंक पाने वाली छात्रा ने स्वर्ण पदक के लिए आवेदन किया था, लेकिन ऑटोनॉमस कॉलेज की होने के कारण उसका आवेदन यूनिवर्सिटी ने निरस्त कर दिया। इस पर छात्रा ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।

बिलासपुर हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई के बाद जस्टिस गौतम भादुड़ी की बेंच ने विषय के पदक वितरण पर रोक लगा दिया है। मामले की अगली सुनवाई 22 अप्रैल को होगी। रायपुर की ईशा बेनर्जी अंग्रेजी विषय में एमए की डिग्री हासिल की है। उन्होंने 1800 में 1400 अंक अर्जित किया है। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने दीक्षांत समारोह की घोषणा की है, इस पर ईशा ने आवेदन के लिए 300 रुपए खर्च करके आवेदन जमा किया, लेकिन प्रबंधन ने इस आवेदन को निरस्त कर दिया।

यूनिवर्सिटी ने वजह बताया कि ईशा ऑटोनॉमस कॉलेज की छात्रा हैं। स्वर्ण पदक का आवेदन निरस्त होने पर ईशा ने अधिवक्ता मलय श्रीवास्तव के माध्यम से हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद 26 फरवरी को आयोजित दीक्षांत समारोह में एमए अंग्रेजी विषय के स्वर्ण पदक आबंटन पर रोक लगा दिया है। साथ ही रजिस्ट्रार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।

Trusted by https://ethereumcode.net