नई दिल्ली। दिल्ली में फैली हिंसा को शांत करने की जिम्मेदारी देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को सौंप दी गई है। NSA अजीत डोभाल अब यहां के विभिन्न इलाकों में फैली हिंसा को अपने तरीके से काबू करेंगे। अजीत डोभाल सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कैबिनेट को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। इस बीच खबर है कि गृहमंत्री ने आज तीसरी बार बैठक बुलाई है।


सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था को तोड़ने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। हिंसा को काबू करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को पूरी छूट दी गई है।

आपको बता दें कि 23 फरवरी से फैली इस हिंसा में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है और 250 से ज्यादा लोग घायल हैं। दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर, चांदपुर समेत उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में जबरदस्त हिंसा रुक-रुक कर हो रही है। प्रशासन ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश भी दिया है। इससे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मंगलवार की देर रात दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों की स्थिति की समीक्षा करने के लिए पहुंचे थे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।