रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज विधानसभा के बजट सत्र में वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश करते हुए किसानों के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की है। जिसके तहत किसानों को धान के समर्थन मूल्य की अंतर को राशि दी जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री ने 5100 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरुवा, गरुवा, घुरूवा और बाड़ी के लिए 1 हजार 603 करोड़ का प्रावधान रखा गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन के लिए 225 करोड़ का प्रावधान रखा है।

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं के लिए भी राजीव गांधी मितान योजना की शुरूआत की है। इसके लिए सरकार ने 50 करोड़ का प्रावधान रखा है।
बजट की दूसरी बड़ी घोषणा शिक्षा​कर्मियों के संविलियन को लेकर की गई। जिसमें दो साल की सेवा पूर्ण कर चुके प्रदेश के 16 हजार शिक्षा​कर्मियों को जुलाई 2020 की स्थित से संविलियन की घोषणा की गई।