मुंबई/नई दिल्ली/रायपुर। यस बैंक के ग्राहकों के लिए गुरुवार देर शाम बुरी खबर आई कि सरकार ने निजी क्षेत्र के इस बैक पर 30 दिन की अस्थायी रोक लगा दी है। साथ ही खाताधारकों के लिए Withdrawal Limit यानी निकासी की सीमा 50 हजार रुपए तय कर दी है।


इसके बाद Yes Bank के ग्राहकों में हड़कंप मच गया। लोग रात में ATM पर पहुंचने लगे और पैसे निकालने की होड़ मच गई। देखते ही देखते ATM खाली हो गए। ग्राहकों का कहना है कि उन्हें Yes Bank या सरकार की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। इस तरह उनके लिए समस्या खड़ी हो गई है। कुछ लोगों का कहना है कि उनकी होली बिगड़ गई है। शुक्रवार सुबह जब बैंक खुले तो बड़ी संख्या में लोग अपने पैसे निकालने के लिए पहुंचे। खासतौर पर रायपुर में बैंक की कई शाखाओं के बाहर लंबी कतारें नजर आईं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।