टीआरपी डेस्क। भारतीय स्टेट बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को राहत देते हुए मिनि‍मम बैलेंस चार्ज को हटा दिया है। इसका मतलब ये हुआ कि अब एसबीआई के सेविंग अकाउंट होल्‍डर्स को मिनिमम बैलेंस चार्ज नहीं देना पड़ेगा।

बता दें कि लंबे समय से एसबीआई की मिनिमम बैलेंज चार्ज वसूली को लेकर आलोचना हो रही थी। बहरहाल, बैंक के इस फैसले से करीब 40 करोड़ से अधिक खाताधारकों को फायदा मिलने की उम्‍मीद है।

अभी क्‍या है चार्ज?

वर्तमान में एसबीआई के अलग-अलग कैटेगरी के सेविंग अकाउंट होल्‍डर्स को मिनिमम बैलेंस के तौर पर 1000 रुपए से 3000 रुपए तक देना होता है। मेट्रो सिटी में रहने वाले एसबीआई के सेविंग अकाउंट होल्‍डर्स को मिनिमम बैलेंस के तौर पर 3000 रुपए, सेमी-अर्बन सेविंग अकाउंट होल्‍डर्स को 2000 रुपए और रुरल यानी ग्रामीण इलाके के सेविंग अकाउंट होल्‍डर्स को 1000 रुपए रखना होता है। अगर आपने इसे मेंटेन नहीं किया तो आपको 5 रुपए से 15 रुपए तक मिनिमम बैलेंस चार्ज देना होता है। इसके अलावा टैक्‍स भी चार्ज में जुड़ता है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter परFollow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।