रायपुर। राजधानी रायपुर में भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी डाक्टर जीवन जलक्षत्री के भाटागांव स्थित क्लीनिक में कुछ लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी है। हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

हत्या उस वक्त हुई जब डॉक्टर जीवन जलक्षत्री भाठागांव इलाके के अपने क्लिनिक में बैठे हुए थे। इसी बीच कुछ युवक आए और अंदर घुसकर चाकू से तबाड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर फरार हो गए।
गंभीर रूप से घायल डॉक्टर को अस्पताल ले जाया जा रहा था, उसी दौरान उनकी मौत हो गई। हालांकि भागते समय आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए, जिसके बाद दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter परFollow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।