गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में दिल्ली हिंसा पर सरकार का पक्ष रखा था
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ लोगों को भड़काने के आरोप में कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के अध्यक्ष परवेज और सचिव इलियास को गिरफ्तार किया है।
गुरुवार को दिल्ली पुलिस के हवाले से बताया कि पुलिस परवेज और इलियास से हिंसा की साजिश और फंडिंग को लेकर पूछताछ करेगी। इलियास पर शाहीन बाग के लोगों को फंड दिलाने का आरोप है। शाम 4 बजे दिल्ली पुलिस, हिंसा मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाली है।
इससे पहले, पुलिस ने पीएफआई के सदस्य को पूर्व दिल्ली में त्रिलोक पुरी से गिरफ्तार किया था, जिसकी पहचान मोहम्मद दानिश के रूप में हुई थी। इसके अलावा दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने रविवार को जामिया नगर इलाके से दंपत्ति को गिरफ्तार किया था। इन पर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) खुरासान मॉडल के जुड़े होने के आरोप हैं।
शाह ने की थी दिल्ली पुलिस की तारीफ
बुधवार को लोकसभा में दिल्ली हिंसा पर हुई चर्चा में गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली हिंसा में पुलिस की भूमिका को लेकर कहा था कि मैं दिल्ली पुलिस की प्रशंसा भी करना चाहता हूं और शाबाशी भी देना चाहता हूं, क्योंकि उन्होंने इसे पूरी दिल्ली में फैलने नहीं दिया। दिल्ली के 4% क्षेत्र और 13% आबादी तक हिंसा को सीमित रखने का काम दिल्ली पुलिस ने किया है। दिल्ली पुलिस ने 36 घंटे के अंदर दंगे को समेटा है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter परFollow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।