टीआरपी डेस्क। डब्ल्यूएचओ के कोरोना संक्रमण को वैश्विक महामारी घोषित करने के बाद पूरी दुनिया जैसे ठहर सी गई है। कोरोना के बढ़ते असर के कारण दुनियाभर के निवेशकों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।


जिसके असर से शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी उथल पुथल रही। ओपनिंग के 12 मिनट बाद लोअर सर्किट लगने के कारण कुछ समय के लिए ट्रेडिंग पर रोक भी लगी। दोबारा ट्रेडिंग शुरू होते ही सेंसेक्स 3600 अंक लुढ़क गया और थोड़े समय बाद बाजार में रिकवरी शुरू हो गई। इस उतार चढ़ाव के बीच कई निवेशकों को भारी नुकसान हुआ, लेकिन डी-मार्ट के मालिक राधाकृष्ण दमानी एकलौते ऐसे अरबपति भारतीय निवेशक रहे, जिनके लिए मार्केट लक्की रहा। वहीं, देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी, दुनिया में सबसे ज्यादा नुकसान झेलने वाले 5वें व्यक्ति रहे।

दमानी की संपत्ति 74 हजार करोड़ रुपए रही

रिपोर्ट के मुताबिक, डी-मार्ट सुपरमार्केट चेन के मालिक राधाकृष्ण दमानी की शुक्रवार तक कुल संपत्ति 10.1 अरब डॉलर यानी करीब 74 हजार करोड़ रुपए रही। इस साल उनकी संपत्ति में कुल 3 हजार करोड़ रुपए का इजाफा हुआ।

रिलायंस इंडस्ट्री का वैल्यूशन 1.37 लाख करोड़ घटा

क्रूड ऑयल और बाजार में उथल पुथल के कारण अंबानी की संपत्ति में 32% की गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार तक रिलायंस इंडस्ट्री (आरआईएल) की नेटवर्थ 2.95 लाख करोड़ रुपए रही। यानी अब तक अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्री का वैल्यूशन 1.37 लाख करोड़ रुपए कम हुआ है।

इन अरबपतियों को उठाना पड़ा नुकसान

सबसे ज्यादा नुकसान झेलने वाले दुनिया के पहले स्थान पर अरबपति बर्नार्ड अरनॉल्ट रहे, जिनकी नेटवर्थ 2.72 लाख करोड़ रुपए कम हुई।
दूसरे पर अमानिको ओर्टेगा रहे, जिनकी नेटवर्थ 1.72 लाख करोड़ रुपए कम हुई। तीसरे पर वारेन बफेट रहे, जिनकी नेटवर्थ 1.41 लाख करोड़ कम हुई। चौथे स्थान पर फेसबुक के मार्क जकरबर्ग रहे, जिनकी नेटवर्थ 1.39 लाख करोड़ रुपए कम हो गई। विप्रो के अजीम प्रेमजी की 1.11 लाख करोड़ रुपए, एचसीएल के शिव नडार की 99 हजार करोड़ रुपए, कोटक महिंद्रा बैंक के उदय कोटक की 91 हजार करोड़ और लक्ष्मी मित्तल की 63 हजार करोड़ नेटवर्थ कम हुई।]

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter परFollow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।