नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस खतरनाक रूप ले चुका है। इस वजह से ग्‍लोबली शेयर बाजारों में भी गिरावट का दौर जारी है। सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्‍स और निफ्टी 10 फीसदी से अधिक लुढ़क गया और इस वजह से 45 मिनट के लिए ट्रेडिंग रोकनी पड़ी।

– इसके कुछ देर बाद सुबह 10.20 बजे एक बार फिर शेयर बाजार में ट्र‍ेडिंग शुरू हुई। अगले 40 मिनट में शेयर बाजार में एक बार फिर बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्‍स 400 अंक से अधिक मजबूत हुआ तो वहीं निफ्टी में भी सुधार होता दिखा। हालांकि ये रिकवरी ज्‍यादा देर तक नहीं रही और कुछ देर बाद एक बार फिर बाजार में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया।

– वहीं सुबह 10.05 बजे दोबारा प्री-ओपन में करीब 3300 अंक की फिसलन के बाद सेंसेक्‍स निचले स्‍तर से रिकवर होता दिखा। मतलब ये कि सेंसेक्‍स में सुधार हुआ। इसी तरह निफ्टी भी निचले स्‍तर से रिकवर होता दिखा। सुबह 10.30 बजे सेंसेक्‍स 1300 अंक लुढ़क कर 31 हजार 400 अंक के नीचे था। वहीं निफ्टी की बात करें तो 500 अंक की गिरावट के साथ 9 हजार 230 अंक पर था।

45 मिनट के ल‍िए रोकी गई ट्रेडिंग

सुबह 9.15 बजे शेयर बाजार खुलने के कुछ देर बाद 45 म‍िनट के लिए ट्रेडिंग रोक दी गई थी। बीते 12 साल में पहली बार है जब शेयर बाजार में ट्रेडिंग रोकी गई है। इससे पहले मई 2008 में भी शेयर बाजार कुछ देर के ल‍िए बंद कर दिया गया था। तब ग्‍लोबली आर्थिक मंदी का दौर था और भारत में भी इसके संकेत मिल रहे थे।

स्‍टॉक एक्‍सचेंज के नियमों के मुताबिक 1 बजे से पहले शेयर बाजार में फिर से 15 फीसदी तक की गिरावट आई तो 1.45 घंटे तक ट्रेडिंग रोक दी जाएगी। स्‍टॉक एक्‍सेंज की भाषा में अब 15 फीसदी का लोअर सर्किट होगा। यहां आपको बता दें कि शेयर बाजार में 10 फीसदी या उससे अधिक की गिरावट आती है, तो उसमें लोअर सर्किट लग जाता है और ट्रेडिंग कुछ देर के ल‍िए रोक दी जाती है।

क्‍यों रोकी जाती है ट्रेडिंग?

दरअसल, दलाल स्‍ट्रीट में निवेशकों के निवेश को सुरक्षित रखने के लिए ट्रेडिंग पर रोक लगा दी जाती है। इससे निवेशकों के नुकसान का संकट ज्‍यादा गहरा होने से बच जाता है। बता दें कि जब ट्रेडिंग रोकी गई थी तब सेंसेक्‍स 3090.62 अंक लुढ़क कर 29,687.52 अंक पर था। वहीं निफ्टी की बात करें तो यह 966.10 की गिरावट के साथ 8,624.05 अंक पर था। इस बीच, रुपया भी ऑल टाइम लो पर पहुंच गया है। डॉलर के मुकाबले यह 74.50 रुपया पर कारोबार करता दिखा।

ट्रेडिंग रोकने के वक्‍त सेंसेक्‍स का हाल

बीएसई इंडेक्‍स की 30 कंपनियों का हाल

 

गुरुवार को भी हालात थे खराब

कोरोना वायरस के मामले बढ़ने की वजह से भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को भी दहशत का माहौल रहा। इस दिन सेंसेक्स 2,919.26 अंक टूटकर 32,778.14 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 868.25 अंक लुढ़क कर 9,590.15 अंक पर रहा। कारोबार के दौरान तो सेंसेक्‍स 3200 अंक तक नुकसान में रहा, वहीं निफ्टी में भी करीब 1000 अंक की गिरावट दर्ज की गई।

US में 15 मिनट के लिए रोकनी पड़ी ट्रेडिंग

कोरोना वायरस के संकट की वजह से अमेरिकी शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक डाउ जोन्‍स और एसएंडपी ने ऐतिहासिक गिरावट देखी। शुरुआती कारोबार में डाउ जोन्‍स की गिरावट देखते हुए ट्रेडिंग 15 मिनट के लिए ट्रेडिंग रोक देनी पड़ी।अंत में डाउ जोन्‍स 10 फीसदी यानी 2,352.60 अंक लुढ़क कर 21,200.62 अंक के स्‍तर पर बंद  हुआ। ये 1987 के बाद का सबसे खराब प्रदर्शन है। इसी तरह, एसएंडपी 9.5 फीसदी लुढ़क कर बंद हुआ।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter परFollow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।