आईईडी ब्लास्ट के बाद गोलियां चलाई, बैकअप पार्टी रवाना

जगदलपुर/ दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा से नक्सली हमला की खबर आई है। दंतेवाड़ा में धौड़ाई से बारसूर तक रोड निर्माण की सुरक्षा पर लगी पुलिस टीम पर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास कर हमला कर दिया। इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए, जबकि एक जवान के घायल होने की खबर है। हमले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की बैकअप पार्टी रवाना कर दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक शहीद जवानों के नाम उपेंद्र साहू और देवेंद्र सिंह बताया जा रहा है। ये दोनों जवान सीएएफ के बताये जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के ये दोनों जवान हेड कांस्टेबल बताये जा रहे हैं। घायल जवान को उपचार के लिए रायपुर भेजने की तैयारी।

नक्सलियों ने पहले एम्बुस लगाकर आईईडी ब्लास्ट किया और फिर गोलीबारी भी की। फिलहाल मौके पर फायरिंग नहीं हो रही है, लेकिन सर्चिंग और नक्सलियों के छुपे होने की आशंका के मद्देनजर पुलिस पार्टी को रवाना किया गया है। आपको बता दें कि मालेवाही व बोदली कैम्प के बीच सड़क निर्माण को सुरक्षा देने के लिए पार्टी रवाना हुई थी।

बता दें कि धौड़ाई से बारसूर तक रोड निर्माण चल रहा है, इसी की सुरक्षा में पुलिस पार्टी लगी हुई थी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter परFollow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।