मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम बोले – करेंगे कार्रवाई

रायपुर। आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित कई स्कूल, आश्रम और हॉस्टल अभी भी खुले हुए हैं, जबकि सरकार ने 31 मार्च तक बंद रखने के सख्त निर्देश दिया है। आदिम जाति कल्याण मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं जंगल क्षेत्र में संचालित आश्रमों को विशेष सुविधा के साथ संचालित जारी रखा गया है।

इस संबंध में आदिम जाति कल्याण मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का कहना है कि आदिम जाति कल्याण विभाग के लिए अलग से आदेश निकालने की ज़रूरत नहीं है, जो आदेश निकला है, वो सभी के लिए है। स्कूल खुलने की जानकारी मिल रही है, तो संज्ञान में लेकर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जंगल क्षेत्र के आश्रमों की बात है तो वहां के बच्चे वहीं रहते हैं और पढ़ते हैं, इसलिए उनको विशेष निगरानी में रखकर संचालित किया जा रहा है। उनका छुट्टी करना उचित नहीं है। अगर वहां छुट्टी दे दी जाएगी, तो बच्चे इधर-उधर घूमेंगे, जिससे उन्हें और ज्यादा खतरा होगा।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter परFollow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।