रायपुर। छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर आई है, छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग में एसआई और एएसआई के लिए प्रमोशन होने जा रहा है। पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने पदोन्नति के लिए विभागीय समिति गठित कर दी है। आगामी बुधवार को पुलिस मुख्यालय में एसआई और शुक्रवार को एएसआई के पदों पर पदोन्नति के लिए पदोन्नति समिति की बैठक आहूत की गई थी। जिसके बाद इन दोनों पदों पर पदोन्नति दी जाएगी।

डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया कि, डीपीसी में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी लाभान्वित होंगे। इससे पहले डीजीपी ने जनवरी के शुरुआती सप्ताह में भी इस बात के संकेत दिये थे की राज्य में पुलिसकर्मियों को जल्द प्रमोशन दिया जायेगा। इस बाबत उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित भी कर दिया था। आपको बता दें कि इस समय 74000 से अधिक राज्य पुलिस की फोर्स सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए काम कर रही है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter परFollow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।