श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिद्दीन और लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकियों को ढेर कर दिया है। खबर है कि सुरक्षाबलों को अनंतनाग स्थित वटरीगाम में आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया और आतंकियों ने अपने आपकों घिरा देखकर सुरक्षाबलों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया। वहीं, जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को ढेर कर दिया।

जैश-ए-मोहम्मद के दो सहयागियों की पहचान दोन्नीवारी निवासी दिलवर सोफी और मागरेयपुरा निवासी समीर यूसुफ गनी के रूप में हुई है जबकि तीसरे सहयोगी की पहचान सुरक्षा कारणों से उजागर नहीं की गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये तीनों पिछले कुछ महीनों से क्षेत्र में सक्रिय थे और आतंकवादियों को आश्रय और लॉजिस्टिक सहायता पहुंचाने समेत विभिन्न विध्वंसक गतिविधियों में शामिल थे। उनके द्वारा किये गये खुलासे के बाद हथियार, गोला-बारूद और अन्य विध्वंसक सामग्रियां बरामद की गई हैं।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter परFollow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।